England vs New Zealand ODI World Cup 2023: क्रिकेट का महाकुंभ यानी आज से शुरू हो रहा 50-50 ICC World Cup 2023 जिसमे पहला मुकाबला पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उपविजेता टीम यानी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है।
इस बार विश्व कप में मेजबान भारत के अलावा मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड, उपविजेता न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड की टीमें हिस्सा ले रही है। दो बार की विश्व चैंपियन टीम वेस्टइंडीज पहली बार क्वालिफाई नहीं कर सकी। टूर्नामेंट के 48 मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे।

शानदार होने वाला है पूरा ICC World Cup 2023 टूर्नामेंट
ICC World Cup 2023 में 12 नवंबर तक लीग स्टेज के 45 मुकाबले 10 टीमों के बीच में होंगे। 10 शहरों में क्रिकेट वर्ल्ड कप के कुल 48 मैच रखे गए हैं। अब आपको बताते हैं कि टीम इंडिया का कब और किस टीम से मुकाबला होना है। टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से होगा। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का महामुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना तय है। इसके अलावा टीम इंडिया बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी मैच खेलेगी।
कौन कौन हैं इस ट्रॉफी के दावेदार
ICC World Cup 2023 में सभी 10 टीमों को राउंड रॉबिन के तहत 9-9 मैच खेलने हैं। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई और दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को कोलकाता में रखा गया है। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रखा गया है। इस ICC World Cup 2023 में पहली बार 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज नहीं दिखेगी। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए क्वालिफाई करने वाली टीमों में भारत के अलावा पिछली बार की विजेता इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और नीदरलैंड हैं।
जाने कब होगा शुभारंभ: England vs New Zealand
क्रिकेट के महाकुंभ ICC World Cup 2023 का इंतजार पिछले कई महीने से कर रहे थे, वो इंतजार पूरा हुआ। आज पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। उम्मीद हम सभी फैंस कर रहे हैं कि मैच कड़ा हो, विश्व कप 2023 का आगाज शानदार होना चाहिए।

आईसीसी के मुताबिक ICC World Cup 2023 जीतने पर हर टीम को 2 अंक दिए जाएंगे। अंक तालिका में सबसे ऊपर जो 4 टीमें होंगी, उनमें सेमीफाइनल मैच होगा। अगर बारिश की वजह से कोई मैच तय तारीख को नहीं हो सकेगा, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा। सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए रिजर्व डे रखा गया है। रिजर्व डे में खेल वहीं से शुरू होगा, जहां पहले दिन रुका था। तो क्रिकेट फीवर के लिए हो जाइए तैयार और टीम इंडिया के लिए कीजिए चियर अप।
दोनों टीमें दिख रही हैं बहुत ही मजबूत और शानदार
दोनों टीमों का कोशिश रहेगी की अपना अपना पहला मुकाबला जीत कर अपने अभियान का बेहतरीन आगाज करें। हालाकि न्यूजीलैंड टीम के एक बुरी खबर है कि कप्तान केन विलियमसन नही खेलते हुए नजर आएंगे जिससे टीम कमजोर नजर आती प्रतीत हो रही है क्योंकि पूरी टीम उन्ही के बल्लेबाजी पर निर्भर है। पर फिर भी टीम के अगर विश्व कप के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने कमाल का खेल दिखाया है। बड़े मौके पर टीम अलग ही अंदाज में नजर आती है। पर इतना तो साफ है कि भारतीय पिच पर दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला आसान तो नहीं रहने वाला है।

England की संभावित प्लेइंग 11 ये रहने की उम्मीद है
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड।
New Zealand की संभावित प्लेइंग 11 ये हो सकती है
डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम/रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, टॉम लैथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम।
इंग्लैंड टीम:
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, हैरी ब्रुक, गस एटकिंसन, रीस टॉपले, डेविड विली।
फ्री में कहाँ देखें मैच : Free Mein Dekhiye Match
इस साल हॉटस्टार पूरा ICC World Cup 2023 आपको बिलकुल फ्री में देखने का मौका दे रहा है। इसके लिए आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना है।
इसके लिए आपको सिर्फ Hotstar App को डाउनलोड करना है और रजिस्ट्रेशन कर के लॉगिन कर लीजिये और फिर फ्री में लुफ्त उठाये
और अधिक जानकारी के लिए आप हमे यहां कांटेक्ट कर सकते हैं : Contact Us
