in

ICC World Cup 2023: ग्रुप लीग का आज होगा 11वा मैच Bangladesh v/s New Zealand के बीच

ICC Cricket World Cup 2023 bangladesh vs new zealand3

ICC World Cup 2023 11वा मैच शुक्रवार को दोपहर दो बजे Bangladesh v/s New Zealand के बीच चेन्नई के MA Chidambaram स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड अपने लीग के दोनों मुकाबले जीतकर प्वाइंट टेबल में सबसे ऊपर है और वही बांग्लादेश एक मैच जीती है तो एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ हार गई थी। न्यूजीलैंड अपना पहला मुकाबला पिछली बार की विश्व कप विजेता टीम इंगलैंड को 9विकेट से हराया था और दूसरा मैच नीदरलैंड से जीता है और टॉप पर बनी हुई है और बांग्लादेश पहला मुकाबला अफगानिस्तान से जीती थी और दूसरा मुकाबला इंग्लैंड के हाथो करारी मात मिली जिससे प्वाइंट टेबल में 6वे स्थान पर है।दोनो टीम अपना यह मैच जीतना चाहेगी।

Icc Cricket World Cup 2023 bangladesh vs new zealand3
ICC World Cup 2023 Bangladesh v/s New Zealand

न्यूजीलैंड अपना लगातार तीसरा मुकाबला जीतकर टॉप पर काबिज रहना चाहेगी और बांग्लादेश अपने हार को भूलकर यह मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में उपर आना चाहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी सभी फॉर्म में आ गए हैं चाहे वह शीर्षक्रम के बल्लेबाज हो या मध्यक्रम के बल्लेबाज हो या गेंदबाजी हो सब अपना सत प्रतिशत दे रहे हैं इसी वजह से टीम जीत रही है चोट से जूझ रहे केन विलियमसन (Kane Williamson) इस मैच से टीम में वापसी कर सकते हैं। रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) की फॉर्म और केन की वापसी टीम मैनेजमेंट को कुछ नपे तुले फैसले लेने पर मजबूर कर सकती है।

Read More: ICC World Cup 2023 में Team India को अपने पहले मुकाबला खेलने से पहले लगा बहुत बड़ा झटका

ऐसे में प्लेइंग 11 में कप्तान की जगह बनाने के लिए मार्क चैपमैन (Mark Chapman) को बाहर बैठना पड़ सकता है। केन विलियमसन के आने से टीम और मजबूत हो जायेगी ।केन विलियमसन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के साथ साथ टीम के कप्तान भी है और बहुत अच्छे खिलाड़ी है।इसी वर्ष ipl के पहले मैच में ही चोट लग गई थी और आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेल पाए थे और कुछ महीने इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था और जब वापस आए हैं तो वही फॉर्म में आए हैं जैसे उन्हें खेलते हुए लोग देखते हैं।वार्म अप मैच में दिखा भी दिया है कि अच्छे फॉर्म में है और चोट से उबर चुके है।

Icc Cricket World Cup 2023 bangladesh vs new zealand3
ICC World Cup 2023 Bangladesh v/s New Zealand

न्यूजीलैंड (प्लस 1 . 958), भारत (प्लस 1.5)और पाकिस्तान (प्लस 0.92) के चार चार अंक है लेकिन रनरेट के मामले में कीवी टीम आगे है । इस मैच को जीतने पर उनकी स्थिति और मजबूत हो जाएगी । नियमित कप्तान केन विलियमसन और तेज गेंदबाज टिम साउदी के आने से न्यूजीलैंड का आक्रमण और मजबूत हुआ है । दोनों इंग्लैंड और नीदरलैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे और विलियमसन की जगह टॉम लाथम ने कप्तानी की थी ।

डेवोन कॉनवे को रोकना होगा मुश्किल

डेवोन कॉनवे (Devon Conway) इस साल वनडे क्रिकेट में 4 शतक जड़कर अपनी बल्लेबाजी का जादू बिखेरा है। विश्व कप के दो मैचों में उन्होंने 200 रन बना डाले हैं। अब ये कीवी बल्लेबाज अपने आईपीएल टीम के गढ़ चेन्नई के चिंदबरम स्टेडियम में उतरेगा। जहां उनके बल्ले को रोक पाना बांग्लादेशी टाइगर्स के लिए मुश्किल होगा। बांग्लादेश की टीम में अगर कोई डेवोन की चुनौती को स्वीकार कर सकता है तो वह मेहदी हसन मिराज है। चेपॉक की धीमी पिच पर मिराज की फिरकी का जादू चल सकता है। 2021 से अब तक मिराज 54 विकेट ले चुके हैं। अगर कानवे का बल्ला एक बार और चला तो फिर गेंदबाजों की खैर नहीं और बांग्लादेश फिर जीत नही पाएगी।

Icc Cricket World Cup 2023 bangladesh vs new zealand3
ICC World Cup 2023 Bangladesh v/s New Zealand

स्पिनर्स करेंगे मैच का फैसला

चेपक में पिछला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। उस मैच को देखकर ही यह समझ आ गया था कि इस मैदान पर स्पिनर्स की भूमिका अहम रहने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के 10 में से छह विकेट भारतीय स्पिनर्स ने लिए थे। पिच थोड़ी धीमी होगी ऐसे में हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कम है। बल्लेबाजों को यहां जोखिम भरे शॉट्स खेलने से बचना होगा ताकि साझेदारी बनाई जा सके जो कि इस पिच पर काफी मुश्किल काम है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में स्पिनर्स को तरजीह दे सकती है।

न्यूजीलैंड के पास सैंटनर तो बांग्ला टाइग्स को मिराज पर भरोसा

मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अपनी फिरकी का जाल बूनते हुए 5 विकेट झटक लिए। इसके साथ स्टेनर वनडे विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले पहले कीवी गेंदबाज बने। वहीं, मेहदी हसन मिराज बांग्लादेश के लिए किसी विश्व कप में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले शाकिब हसन के बाद दूसरे खिलाड़ी बन गए।

लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) अपने वर्ल्ड कप करियर में पहली बार किसी मैच में 1 भी विकेट लेने में नाकाम रहे। इसके साथ लॉकी के लगातार 9 विश्व कप मैचों में विकेट झटकने के सिलसिले पर विराम लग गया। आंकड़ों पर नजर डाले के न्यूजीलैंड और बांग्लादेश वर्ल्ड कप इतिहास में 5 बार टकराए हैं। सभी मैच कीवी ने जीते हैं।

Icc Cricket World Cup 2023 bangladesh vs new zealand3

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश हेड टू हेड रिकॉर्ड (New Zealand vs Bangladesh Head-To-Head Record)
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने वनडे में 41 बार एक-दूसरे का सामना किया है। जिसमें कीवी ने 30 बार और बांग्ला टाइगर्स ने 10 बार जीत हासिल की है। केवल एक मैच बिना किसी परिणाम के रहा। इस आंकड़े को देख कर लग रहा है की किवी टीम कितना मजबूत है बांग्लादेश के अपेक्षा।

कुल मैच- 41

न्यूजीलैंड ने जीते मैच- 30

बांग्लादेश ने जीते मैच- 10

कोई परिणाम नहीं- 1

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश पिच रिपोर्ट Bangladesh v/s New Zealand Pitch Report):

चेन्नई की एमए चिदंबरम स्टेडियम की सतह स्पिन-अनुकूल परिस्थितियों के लिए जानी जाती है। धीमी पिच हो सकती है। बल्लेबाज निश्चित रूप से स्थिर पारियों की तलाश करेंगे। पहले गेंदबाजी करना समझदारी भरा फैसला होगा।

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश वेदर रिपोर्ट (Bangladesh v/s New Zealand Weather Report)

शुक्रवार को चेन्नई में हल्के बादर छाए रहेंगे। तापमान 66 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 33 डिग्री सेल्सियस के आसापास रहेगा। शाम को तापमान 28 डिग्री के आसपास रहेगा। आर्द्रता बढ़कर 78 प्रतिशत हो जाएगी। बारिश की संभावना नहीं है। ओस मैच में भूमिका निभाएगी।लेकिन बल्लेबाजों और गेंदबाजों को भीषण गर्मी का सामना करना होगा। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को चेन्नई में काफी गर्मी होगी जिससे खिलाड़ियों को परेशानी होगी। ह्यूमिडीटी के कारण न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को ज्यादा परेशानी होगी। बांग्लादेश के यह मौसम बहुत ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं है क्योंकि उनके अपने यहां भी इसी तरह की कंडीशन होती हैं।

ICC World Cup 2023 Bangladesh v/s New Zealand Probable Playing XI

न्यूजीलैंड टीम:
डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन(कप्तान), रचिन रविंद्र, टॉम लैथम(विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, डेरिल मिचेल।

बांग्लादेश टीम:
तंजीद हसन, लिटन दास(विकेट कीपर), नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन(कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम, तौहीद हृदोय, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।

फ्री में कहाँ देखें मैच : Free Mein Kahan Dekhe Match

इस साल हॉटस्टार पूरा ICC World Cup 2023 आपको बिलकुल फ्री में देखने का मौका दे रहा है। इसके लिए आपको कोई भी सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना है।
इसके लिए आपको सिर्फ Hotstar App को डाउनलोड करना है और रजिस्ट्रेशन कर के लॉगिन कर लीजिये और फिर फ्री में लुफ्त उठाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Icc Cricket World Cup 2023

ICC World Cup 2023 का आज दसवां महामुकाबला जानिए किसके बीच होगा और किस मैदान पर होगा ।